105 साल पहले समुद्र से मछली पकड़ने की क्या स्थिति थी और बाद में क्या होने लगा। 1960 के दशक तक मछुआरे या इस कारोबार में लगी कंपनियां छोटी नावें समुद्र में भेजती थीं, जिससे समुद्र के अंदर और जलवायु को नुकसान नहीं पहुंचता था। वर्तमान हालात विपरीत हैं। समुद्र में मशीनरी बढ़ने से उसके अंदर के जीवों को भी नुकसान हुआ और वहां से आने वाली स्वच्छ जलवायु भी प्रदूषित हो गई। प्यू चेरिटेबल ट्रस्ट ने जनवरी 2016 की रिसर्च रिपोर्ट में बताया है कि वैश्विक स्तर पर 30 फीसदी मछली पकड़ने का कारोबार ऐसा होता है, जो आधिकारिक आंकड़ों में नहीं होता है।
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ConversionConversion EmoticonEmoticon