'मेकइन इंडिया सप्ताह' के दूसरे दिन गिरगांव चौपाटी पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के सेट पर रविवार रात भीषण आग लग गई। घटना के वक्त मंच के पास राज्यपाल सीवी राव, सीएम देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, आमिर खान सहित कई वीवीआईपी लोग मौजूद थे। आग के कुछ ही मिनट पहले अमिताभ-हेमा कार्यक्रम पेश कर स्टेज से उतरे थे।
'मेक इन इंडिया सप्ताह' के दौरान महाराष्ट्र की संस्कृति को दर्शाने वाला 'महाराष्ट्र रजनी' कार्यक्रम चल रहा था। अमिताभ-हेमा के स्टेज से उतरते ही मराठी फिल्म अभिनेत्री पूजा सावंत ने 'लावणी' डांस का कार्यक्रम शुरू किया। उसी वक्त मंच के नीचे आग लगनी शुरू हुई, जो कुछ ही मिनटों में भीषण हो गई। चूंकि कार्यक्रम गिरगांव चौपाटी पर था, समुद्र तरफ से रही तेज हवाओं ने आग को और भड़का दिया।
ConversionConversion EmoticonEmoticon