97 साल की ताओ का बचपन भारत में ही बीता। चाचा महात्मा गांधी के मित्र थे, तो उनके साथ आजादी के आंदोलन में भी शामिल हुईं। कहती हैं- 'बापू का घर आना-जाना लगा रहता था। मैं नमक सत्याग्रह में भी उनके साथ चली थी। उनका असर जिंदगीभर रहेगा।' ताओ बाद में यूरोप और फिर अमेरिका चली गईं। लेकिन योग सीखने के लिए भारत आती रहीं। पिछले साल दिसंबर में भी आई थीं। योग में उनके गुरु आइकेएस आयंगर, श्री के पट्टाभी जोइस और स्वामी प्रभावनंदा रहे। ताओ कहती हैं- 'आठ साल की थी, जब पहली बार समुद्र किनारे बच्चों को योग करते देखा। सोचा कोई खेल है। मैंने करना चाहा तो आंटी ने कहा इसे सिर्फ लड़के करते हैं। फिर तो मैंने भी योग करने की ठान ली। योग का ही असर है कि मुझे आज भी लगता है मैं 20 बरस की हूं। इससे बड़ी कभी होना भी नहीं चाहती।'
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

ConversionConversion EmoticonEmoticon