चीन में छोटे बच्चों के लिखना - पढ़ना कुछ इस परम्परा से किया जाता है

ये परम्परा कही और की नहीं, शांक्सीप्रांत के झियान की है, जहां बच्चों को चीनी लिपि के अक्षर लिखना कुछ इस प्रकार की परंपरा से सिखाते है।  यहां रविवार को फर्स्ट राइटिंग सेरेमनी हुई। इस पारंपरिक आयोजन में जो बच्चे पहली बार लिखना शुरू करते हैं, उन्हें टीचर्स माथे पर लाल टीका लगाते हैं। माना जाता है कि इससे बुद्धि जाग्रत होती है। टीचर्स उन्हें अनुशासन और व्यवहार की जरूरी जानकारी देते हैं। और इस पारंपरिक आयोजन के बाद ही ज्ञान अर्जित करने की उनकी यात्रा शुरू होती है। 
Previous
Next Post »