बर्निंग टैंकर : पेट्रोल भरे टैंकर में लगी आग

नडियाडनिवासी दिनेश रावल 12000 लीटर पेट्रोल से भरा टैंकर लेकर सोमवार को निकले थे। हाई-वे पर वघासी के पास एक गैरेज में गाड़ी में ग्रीसिंग करवाने के लिए टैंकर रोक दिया। टैंकर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गैरेज मालिक के बेटे ने हिम्मत दिखाई और आग लगे टैंकर को गैरेज से काफी दूर ले गया। टैंकर आग के गोले में बदल गया, उसने केबिन से छलांग लगाकर जान बचाई।


Previous
Next Post »