खुद बीमार, आखिरी सांस तक करना चाहती हैं इलाज 91 साल की लेडी डॉक्टर

डॉ.भक्ति यादव। उम्र 91। गायनेकोलॉजिस्ट। हडि्डयां कमजोर, हाथ कांपते हैं, उठने-बैठने में भी दिक्कत, लेकिन डॉक्टरी का जज्बा ऐसा कि क्लर्क कॉलोनी स्थित अपने होम क्लिनिक पर रोज मरीजों को देखती हैं। नि:शुल्क। गुजरात, राजस्थान तक की महिलाएं नॉर्मल डिलीवरी की उम्मीद से उनके पास आती हैं। बचपन में डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रखने वाली भक्ति की इस उम्र में इच्छा है कि आखिरी सांस तक वे इलाज करती रहें।


Previous
Next Post »