25 रेसर करते हैं जोर आजमाइश
'नास्कर स्प्रिंटकप सीरीज अनलिमिटेड' एक प्राेफेशनल आमंत्रण कार रेस है। इसमें रेसर को अंक नहीं मिलते हैं। लेकिन प्राइज मनी दी जाती है। यहां के डायटोना इंटरनेशनल स्पीडवे पर यह रेस फरवरी में होती है। इसे डायटोना 500 का प्रैक्टिस इवेंट भी कहा जा सकता है।
इस स्पीडवे पर इस रेस की शुरुआत 1959 से हुई थी। हालांकि 27 करोड़ रुपए से इस स्टेडियम का रिनोवेशन किया गया है। रिनोवेशन के बाद यह यहां पर पहली रेस है। 302 किमी की इस रेस में 75 लैप होते हैं। इसे तीन सैगमेंट में बांट दिया गया है- 30 लैप, 25 लैप और 20 लैप।
इसरेस में 25 रेसर हिस्सा लेते हैं। इनमें पिछले सीजन के टॉप 16 रेसर, पोल पोजिशन विनर, डायटोना 500 के पोल विनर, गत विजेता आदि शामिल हाेते हैं। टोयोटा के अमेरिकन प्रोफेेशनल रेसर मैट केनसेठ गत चैंपियन हैं।
ConversionConversion EmoticonEmoticon