11 हजार दीप प्रज्वलन करके मनाया गोदावरी प्रगटोत्सव




नाथसमाधि मंदिर के पास बुधवार शाम गोदावरी नदी का प्रगटोत्सव मनाया गया। राजमुद्रा प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में दो हजार लोगों ने एक घंटे में 11 हजार दीप प्रज्वलन करके मनाया गोदावरी प्रगटोत्सव। कमला तीर्थ पर गंगा-गोदावरी का पूजन किया गया। बताते हैं कि गोदावरी प्रगटोत्सव सैकड़ों सालों से मनाया जाता रहा है।

Previous
Next Post »