दुनिया के 12 हजार बाइकर्स गोवा में

कुछ इसी अंदाज में शुरू हुआ एशिया का सबसे बड़ा बाइक फेस्टिवल 'इंडिया बाइक वीक'। इसकी शुरुआत 2500 हार्ले डेविडसन बाइकर्स के परेड शो से हुई। गोवा के अरपोरा में देश-दुनिया से करीब 12 हजार बाइकर्स पहुंचे हैं। इनमें से अधिकतर खुद बाइक चलाकर फेस्टिवल में आए हैं। इंडिया बाइक वीक की शुरुआत 2013 में हुई थी। तब भारत में करीब 125 बाइक क्लब थे। अब 400 हैं।  
Previous
Next Post »