कुफरी में बर्फबारी ने जाती हुई सर्दी को गुलाबी कर दिया

बीते रविवार को हुई बर्फबारी ने जहां जाती हुई सर्दी को गुलाबी कर दिया है। वहीं हिमाचल में पर्यटकों की रौनक फिर दिखने लगी है। मंगलवार को कुफरी में पर्यटकों ने स्कीइंग की। इसके अलावा यहां पहुंचे टूरिस्ट्स ने बर्फ मेें जमकर मस्ती की। कुफरी के अलावा नारकंडा में भी स्कीइंग का अयोजन किया गया। जिसमें पर्यटकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नालदेहरा समेत अन्य टूरिस्ट्स स्पॉट्स पर इन दिनों पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली के टूरिस्ट्स पहुंच रहे हैं।


Previous
Next Post »