तहसीलदार साहब को स्कूल साफ दिखाने के लिए छात्राओं से लगवाया पोंछा

ये बात है बड़वाई के सरकारी आदर्श बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल की, जहां पता चला कि तहसीलदार योगेंद्र जैन के निरीक्षण करने आ रहे है। वहीं टीचरों ने पहले छात्राओं से पौंछा लगवाया । बुधवार सुबह जैसे ही छात्राएं पहुंचीं उन्हें शिक्षिकाओं ने झाडू-पौंछा लगाने के बाद सभी कमरे बरामदे को धोने के लिए कहा। वैसे इस विद्यालय  में कोई सफाई  कर्मचारी नहीं है। प्रधानाध्यापिका पद्मा जेतावत से इस बाबत पूछा तो उनका कहना था कि यह तो प्रधानमंत्री मोदी का अभियान है। इसलिए छात्राओं से सफाई कराई जा रही है।
Previous
Next Post »