140 साल में बनकर तैयार हुआ था यह चर्च, डोम और फ्लोर की अद्भुत कलात्मकता


यह फोटो इटली के फ्लोरेंस शहर स्थित 'फ्लोरेंस कैथेड्रल' के फ्लोर की है, जिसकी कलात्मकता और खूबसूरती दुनियाभर में मशहूर है। इसका निर्माण वर्ष 1296 में शुरू होकर 1436 में पूरा हुआ था, जिसमें बड़ी जिम्मेदारी डोम इंजीनियर फिलिपो ब्रुनेलेस्ची ने पूरी की थी। उन्हीं के कारण डोम से फ्लोर का यह दृश्य आज भी मिलता है। आज भी किसी कैथेड्रल में यहां का डोम विश्व में सबसे बड़ा है, जिसे तब ईंटों से बनाया गया था। तीन इमारतों वाली यह जगह यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है।

- स्ट्रक्चर पूरा होने के बाद 1887 तक इस कैथेड्रल की साज-सज्जा की गई। ज्यादातर जगह पर पॉलीक्रोम मार्बल लगा है, जबकि 16वीं सदी में फ्लोर पर लगी मार्बल टाइल विशेष तौर पर बनवाई गई थीं।
Previous
Next Post »