ब्रिटेन में वीकेंड में आये बर्फीले तूफान ने कुछ इस प्रकार तबाही मचाई, चार इंच तक बिछ गई बर्फ की चादर
ब्रिटेन में बर्फीला तूफान आने की चेतावनी जारी की गई है। क्युम्ब्रिया, डर्बीशायर और वेस्ट यार्कशायर में घरों, गाड़ियों और पेड़ों पर बर्फ की चार इंच मोटी चादर बिछ गई। 81 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं भी चलीं। गाड़िया जहां थीं वहीं थम गई। लोग घरों में दुबके रहे। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ConversionConversion EmoticonEmoticon