'सेंट्रल मर्क्यूरी' की सफलता से अमेरिका में बदली ट्रेनों की डिज़ाइन



यह फोटो न्यूयॉर्क में 1930 के दशक की सबसे मशहूर 'सेंट्रल मर्क्यूरी' ट्रेन की है, जिसका अब कलर वर्जन जारी किया गया है। क्लीवलैंड स्टेशन की यह फोटो नवंबर 1936 में फोटोग्राफर जे. बेलॉर रॉबर्ट्स ने खींची थी। भाप इंजन वाली यह ट्रेन मशहूर इंडस्ट्रियल डिज़ाइनर हेनरी ड्रेफ्यूज़ ने डिज़ाइन की थी। वे टेलीफोन, फाउंटेन पेन और वैक्यूम क्लीनर की डिज़ाइन के कारण मशहूर थे। उन्हें डिज़ाइन में इनोवेशन की चुनौती दी गई थी, जो उन्होंने स्वीकार की थी। बाद में यह अमेरिका की सबसे मशहूर ट्रेन कहलाई।
Previous
Next Post »