सितंबर 1950 में बना यह स्टेडियम बेसबॉल टूर्नामेंट के लिए मशहूर था


जिन इमारतों को नई पहचान मिली। उन्हीं में से यह है जापान का ओसाका स्टेडियम। सितंबर 1950 में बना यह स्टेडियम बेसबॉल टूर्नामेंट के लिए मशहूर था। 32 हजार लोगों की क्षमता वाले इस स्टेडियम का खेलों के लिए इस्तेमाल 1990 के दशक में बंद हो गया। उसके बाद एक डेवलपमेंट कंपनी ने इसे 'मॉडल हाउस शो सेंटर' बनाया, जहां नए घरों की डिज़ाइन दिखाई जाती थी।
Previous
Next Post »