सिंगापुर के एयर शो में आए 50 देशों के विमान कुछ यू करतब दिखाते हुए

सिंगापुर एयर शो में 50 देशों के हजार से ज्यादा विमान आए है। मंगलवार को सिंगापुर एयर शो की शुरूआत हो गई। एशिया के सबसे बड़े एयर शो में फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन की टीमें भी हवाई करतब दिखाएगीं। फोटो में दक्षिण कोरिया की वायुसेना से ब्लैक ईगल्स करतब दिखाती हुई। यह अपनी हैरतअंगेज हवाई कलाबाजी के लिए मशहूर हैं। 21 फरवरी तक चलने वाले इस शो में दुनिया के 50 देशों के 1 हजार विमान शामिल हो रहे हैं।

Previous
Next Post »