बुरी तरह क्रैश हुआ एयरक्राफ्ट फिर भी बच गयी सवार तीन लोग की जान



बेम्ब्रिज (ब्रिटेन),  आइजलके नजदीक स्थित  बेम्ब्रिज एयरपोर्ट के पास मंगलवार को एयरक्राफ्ट क्रेश हो गया। पर इसमें बैठे पायलट और दो यात्री आश्चर्यजनक रूप से बच गए। हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। सिंगल इंजन और चार सीटर वाला ये एयरक्राफ्ट  था। लगभग 11.30 बजे ये अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण गिर पड़ा।



Previous
Next Post »