80 साल वैवाहिक जीवन बिताने वाले भारतीय दंपती ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) में रहते है। भारतीय मूल के दंपती
99 वर्षीय जैराम और गंगा रावजी को 80 साल का वैवाहिक जीवन बिताने पर स्थानीय संस्था द्वारा न्यूजीलैंड में सम्मानित किया गया। अप्रैल माह में इनकी शादी की 81वीं बर्षगांठ है। और इससे ख़ास बात ये है कि इस दंपती ने बापू के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लिया था और दस माह जेल में बिताए थे। 1953 से ये न्यूजीलैंड में बस गए थे। इनकी छह संतानें, 15 नाती-पोते और 25 पड़पोते हैं। सभी ऑकलैंड में ही रहते हैं।
ConversionConversion EmoticonEmoticon