छह शावकों वाले चीता परिवार की फोटो का मनमोहक दृश्य


केन्या के मासई मारा नेशनल पार्क की चीता परिवार की यह फोटो शेयर की जा रही है। इसे दक्षिण अफ्रीकी फोटोग्राफर एल्बी वेन्टर ने क्लिक की थी। एल्बी जब यह शॉट ले रहे थे, तब शावकों के चेहरे के भाव आकर्षक थे। इतने छोटे शावकों को खुले मनमोहक दृश्य में एक साथ कम ही देखा जाता है, क्योंकि ये अक्सर घास में छिपे रहते हैं।
Previous
Next Post »