न्यूयॉर्क में शुरू हुआ दुनिया का सबसे भव्य और महंगा सबवे स्टेशन


वर्ल्ड ट्रेड सेंटर(न्यूयॉर्क में ) के पास नया ट्रांजिट स्टेशन गुरुवार से शुरू हो गया। 7 साल देरी से बने इस स्टेशन की लागत दुगुनी होकर 27 हजार करोड़ रुपए आई। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के वक्त न्यूजर्सी को जोड़ने वाले अंडरग्राउंड रूट का सबवे स्टेशन भी तहस-नहस हो गया था।

यात्री जैसे ही नए स्टेशन में प्रवेश करते हैं, उन्हें भव्यता का अहसास होता है। अंदर अधिक समय तक प्राकृतिक रोशनी रहती है। इसे तैयार करने वाले स्पेनिश आर्किटेक्ट सेंटिएगो कलात्रावा का दावा है कि पूरी दुनिया में ऐसा सबवे स्टेशन नहीं है। इसका 360 डिग्री व्यू वाला वीडियो यूट्यूब पर अपलोड है। 
Previous
Next Post »